सोनभद्र
ट्रक के चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल।

ब्यूरो क्राइम जासूसी
सलखन/सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित इण्डियन बैंक मारकुंडी सड़क पार करते समय हाईबा के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जवाहीर 60 वर्ष पुत्र स्व, जगधारी निवासी चिरुई मारकुंडी इण्डियन बैंक के समीप सड़क पार कर रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रही हाईबा के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय भेज दिया।