बिजली विभाग के जेई के कारण उपभोक्ता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है

अनिल जायसवाल
डाला सोनभद्र– डाला बाजार स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर बिते 2 सितंबर को पुनः ट्रान्सफार्मर जलने से उपभोक्ता परेशान दिखे। जहां पहले से 10 KB का ट्रांसफार्मर लगा था। बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर जलने पर 25 KB के ट्रांसफॉर्मर की मांग की थी। परन्तु विभाग ने ध्यान नही दिया।परेशान स्थानीयों ने किया विरोध प्रदर्शन ।
डाला चढाई निवासियों ने बताया कि बीते 02 सितंबर को 10 KB का ट्रांसफर्मर जल गया । जिसपर लगभग 32 से ज्यादा कनेक्शन मजूद हैं। परेशान नगर वासियों से डायल 1912 पर शिकायत दर्ज कराई । जहा क्षेत्र के जे ई को भी अवगत कराया गया। परन्तु हफ़्तों बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नही निकला। लोड ज्यादा होने के कारण बार बार ट्रांसफॉर्मर के जलने से उपभोक्ता परेशान है । पूर्व में नगर वासियों द्वारा विजली बिभाग को 25 KB का ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग की थी। ट्रांसफॉर्मर तो दूर कोई देखने तक नही कोई जिम्मेदार नही आया।
बरसात का मौसम और उमस भरी गर्मी से बीमारी फैलने का डर सता रहा। नगर वासियों के डाला बाजार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी महेन्द्र से उम्मीद लगाई की नगर की समस्या देखते हुए कोई उपाय उपलब्ध कराने की कृपा करें। बिजली न होने से पेज जल की समस्या जटिल बन गयी हैं ।
इस संबंध में चंद्र कांति देवी ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने से हम सभी पानी नहीं मिल पा रहा और बरसात का मौसम है और अंधेरे के कारण अन्य जीव जंतुओं बाहर निकलते रहते हैं जिससे छोटे बच्चों के साथ कोई घटना ना घट जाए इसका डर बना रहता है
उपभोक्ता चंद्रजीत गौतम ने बताया कि जेई साहब ट्रांसफार्मर जलने की सूचना दी गई है जब हम लोग पूछते है कि ट्रांसफार्मर कब लगेगा तो जे ई साहब बोलते हैं की स्टोर में अभी नहीं है आयेगा तो लगेगा।
उपभोक्ता उमाशंकर ने बताया कि ट्रांसफार्मर के ओवर लोड को सभी संबंधित अधिकारियों से कहा गया लेकिन विजली विभाग के अधिकारियों ने हमारे शिकायत को गंभीरता से नहीं लेते हैं और हम सभी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है
उपभोक्ता मास्टर पवन सिंह ने बताया ट्रांसफार्मर पर अधिक ओवर लोड है डाला विभाग की जेई अनुज कुमार को गंभीरता से नहीं सुन रहे हैं इससे हम सभी उपभोक्ता को परेशानियों का खामियाजा भुगतना पड़ता है
इस दौरान बबलू गौड़, पारस, धर्मेंद्र उमाशंकर, विशेश्वर ,इमरान विजय, चंद्रजीत गौतम, शांति देवी, चंद्रकांति देवी, अनारकली देवी, मुन्नी देवी, रामनरेश, सुनील, रामगोविंद, अशोक ठाकुर, नारायण पनिका, सत्यम, मुन्नीलाल, संतोष यादव, उमेश सिंह, निजामुद्दीन, आदि लोग शामिल रहे।