अपना दल ( एस ) ने बृहद सदस्यता अभियान चलाया।

2 सितम्बर से आगामी २ अक्तूबर तक बृहद अभियान के साथ ही आयोजित होगा। पूरे प्रदेश में 1 करोड़ सदस्यता का लक्ष्य रखा गया हैं।जिसमें 7, 13,24 एव 2 अक्टूबर को विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
अशोक मदेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। अपना दल एस का बृहद सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत आज अदलगंज ओर चोपन गांव में कुल 500 सक्रिय एव 1000, लोगो ने साधारण अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर अपना दल एस के मिर्जापुर मण्डल प्रभारी एव राष्ट्रीय सचिव राजेश पटेल बुलबुल जी, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल,जिलापंचायत प्रतिनिधि अरुण सिंह, दिनेश बियार, उपस्थित रहे ।
अपने संबोधन में कहा कि देश ओर प्रदेश के सत्ताधारी भाजपा के सहयोगी के रूप में अपनादल एस कार्य कर रही है । आगामी लोक सभा का भी चुनाव हमलोग मिलकर ही लड़ेंगे।
पार्टी लगातार संगठन को मजबूत करने एवम बूथ स्तर तक सक्रिय सदस्य बनाने के लिए संकल्पित है। इसी उद्देश्य से गांव से लगाते नगर तक सदस्य बना रही है । इसी कड़ी में आज अदलगंज ओर चोपन गांव में नए लोगो को पार्टी से जोड़ा गया है। पार्टी का मूल उद्देश्य समाज के दलित , पिछड़े ओर उन लोगो को जोड़कर समाज के समुचित विकास को कायम करना है ।
इस अवसर पर जोन प्रभारी नागेश्वर गोड, जिला महासचिव श्यामाचरण गिरी उर्फ बबलू गिरी , आदित्य केशरी, धीरज चौबे, राकेश बिंद , के अलावा पार्टी के अन्य लोगबाग मौजूद थे ।