विंढमगंज, 20 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फंदा लगाकर किया आत्महत्या

राकेश केशरी,,,
विंढमगंज सोनभद्र थाने लगभग 15 किलोमीटर दूर कनहहर नदी के किनारे स्थित ग्राम पंचायत देवढ़ी में बीते बुधवार की रात में एक नशेड़ी युवक ने अपने ही खपरैल घर के रूम के बडेर में साड़ी का फंदा के सहारे लटककर जान दे दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवढ़ी ग्राम पंचायत निवासी अखिलेश कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र परमेश्वर बियार का शव गुरुवार को सुबह अपने ही घर में बड़ेर से लटकता मिला।मृतक की मां पावित्री देवी ने बताया कि रात में युवक खाना खाकर अपने कमरे में सोने रोज कि भांति चला गया था। आज सुबह जब कमरे से बाहर नहीं निकला तो दरवाजा खोलने पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। उसने कमरे के झरोखे से झांककर देखा तो वह साड़ी का फंदा कमरे के बड़ेर के सहारे फांसी लगाकर लटका हुआ था। रोने चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोगों ने वहां पहुंच कर दरवाजे को तोड कर शव को नीचे उतारा।तब तक उसके प्राण उड़ चुके थे। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारीनिरीक्षक सूर्यभान एवं एस आई गोपाल सिंह ने पंचनामा कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। ग्राम प्रधान श्रीकांत यादव ने बताया कि युवक नशे का आदी हो चुका था जिसके कारण उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी। मृतक युवक ने पहले भी दो तीन बार रेलवे लाइन में कटकर जान देने की कोशिश की थी। थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने कहा कि शव को कब्जे में कर पंचनामा कराने के पश्चात अंत्य परीक्षण हेतु दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है मृतक का भाई कमलेश भुईयां ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी