चोरों का आतंक सप्लाई पानी का सपोर्ट के गाटर को काटने का कार्य शुरू

संतोष कुमार सिंह संवाददाता म्योरपुर,)
चोरों का आतंक सप्लाई पानी का सपोर्ट के गाटर को काटने का कार्य शुरू, पिपरी सोनभद्र के वार्ड नंबर 3 में गौशाला हैक गौशाला के पीछे नाला है नाले में दो काफी मोटे मोटे गाटर लगाए गए थे आज के लगभग 50 से 80 वर्ष पूर्व वह पानी की सप्लाई के लिए रेलवे विभाग ने अपने कॉलोनी वालों को पानी सप्लाई करने के लिए पानी देने के लिए रिहंद डैम से अपने कॉलोनी तक पाइप लाइन बिछाई थी उसके सपोर्ट के लिए गटर बिछाया गया था जिस पर रखकर के पाइप डाली गई और अब वह काफी दिनों से लगभग कई वर्षों से जब अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बीच गई तो उस पर से चैनल पर से पाइप को हटा दिया गया अब वह चैनल इसी तरह खाली पड़ा था और चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि उस चैनल को भी चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं
जिसमें से एक चैनल को काट कर के जमीन पर गिरा दिया गया है जबकि दोनों चैनल आरसीसी का पिलर बना करके उस पर बाकायदा ग्राउट करके रखे हुए थे लेकिन चोरों ने एक चैनल को काट कर के नीचे नाले में गिरा दिया है और जस्ट नाले से ऊपर मेन रोड है वहां से लगभग 500 मीटर की दूरी पर थाना पिपरी है लेकिन नाले में होने के कारण पुलिस की निगाह उस पर नहीं पढ़ पा रही है और यह सारी चीजें हो रही हैं सिर्फ नशा करने के लिए यह जो भी काम कर रहा है यह सब नशेड़ी कर रहे हैं नदियों ने आतंक मचा रखा हुआ है अगर उस पर ध्यान नहीं दिया गया तो उस चैनल को भी चोर धीरे-धीरे काट कर के गायब कर देंगे इस तरह से चोरों का हौसला और भी बुलंद होगा इसीलिए मैंने रेलवे विभाग से पूछा उन्होंने बताया कि रेलवे की सपोर्ट के लिए यह पाइप बिछाने के लिए यह चैनल लगाया गया था लेकिन अब यह रेलवे विभाग के किसी काम का नहीं है तो वार्ड नंबर 3 के और वार्ड नंबर 7 के दोनों वार्ड सटे हुए हैं वहां के कॉलोनी वासियों ने सोचा कि इस पर एक हफ्ता बिछा दिया जाए जिससे दोनों वार्ड के लोग कम से कम पैदल मेन रोड से जुड़ सकें मेन रोड तक पहुंच सके ऐसे काफी घूम कर के जाना पड़ता है लेकिन कॉलोनी वालों के मंसूबे पर चोरों ने पानी फेर दिया एक चैनल काट क्यों ने गिरा दिया अब उस पर किसी भी तरह का कोई भी रफ्ता नहीं बनाया जा सकता है इस पर प्रशासन को ध्यान देना अति आवश्यक है अन्यथा इसी तरह की चोरी की घटनाएं बढ़ती रहेंगी