सोनभद्र

एनएच 39 लौवा पुल से भारी वाहनों का यातायात बहाल ,एक्सईएन ने दी हरी झंडी

सेराजुल होदा

दुद्धी/ सोनभद्र| एनएच 39 के 272.760 किमी पर स्थित लौवा नदी नव निर्माणित पुल पर भारी वाहनों का यातायात बहाल हो गया है ,कल 9 सितंबर से इससे भारी वाहन गुजरने लगेंगी |
उक्त आशय की जानकारी देते हुए एनएच के अधिशासी अभियंता मो 0 सलीम रजा खां ने दुद्धी एसडीएम को पत्र भेज दिया है | भेजे पत्र में कहा है कि लौवा नदी पुल के एप्रोच मार्ग के निर्माण हेतु भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया था जिसे कल 9 सितंबर पूर्वाहन से पूर्णतः खोला जाता है| बता दे कि इसकी जानकारी होते ही वाहन के स्वामियों में हर्ष व्याप्त हो गया है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button