सोनभद्र

बालू लदे दो हाइवा से अधूरे कागजातों के अभाव में वसूला गया दो लाख का जुर्माना।

 

बग्घा सिंह/असफाक कुरैशी

बीजपुर/सोनभद्र।27 सितम्बर। स्थानीय थानाक्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सभा सिरसोती परिक्षेत्र मौजूद बीजपुर- बैढ़न मार्ग पर मंगलवार को वनक्षेत्राधिकारी जरहां राजेश सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने अधूरे कागजातों के अभाव में दो हाइवा से जुर्माने के रूप में दो लाख रुपए की नगद धनराशि वसूला। वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की पूर्वाह्न वनक्षेत्राधिकारी जरहां राजेश सिंह विभाग के वन दरोगा द्वय राजू कुमार व नूर आलम उर्फ निशार, वन रक्षक राजबली सिंह व रोपवानी प्रहरी नागेंद्र कुमार अन्य के साथ क्षेत्र भ्रमण व जांच पड़ताल हेरु निकले हुए थे। उसी दौरान सिरसोती में बीजपुर- बैढ़न मार्ग पर चालक धर्मराज नाई पुत्र शिवनाथ व भागीरथी पुत्र बिहारीलाल नाई निवासीगण प्रान्त मध्यप्रदेश, जिला सिंगरौली, थाना बैढ़न ग्राम बरघाता हाइवा न0 यू पी 64 बी टी1128 व यू पी 64 बी टी 1390 पर बालू लादकर बैढ़न से बीजपुर की ओर आते हुए दिखाई दिए। जब टीम द्वारा हाइवा को रोककर कागजातों के बारे में पूछताछ की गई तो कागजात अधूरा पाया गया। जिस पर दोनों हाइवा के ऊपर एक-एक लाख के जुर्माने की रशीद काटी गई। मौके पर जुर्माने की राशि जमा कर देने पर उन्हें छोड़ दिया गया।
डी एस त्रिपाठी, संवाददाता, बीजपुर, सोनभद्र, उ0 प्र0।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button