अटेंनडेन्स रजिस्टर पर चिकित्साधीक्षक का हस्ताक्षर ना देख भड़के डीएम डीएम ने चिकित्सा अधीक्षक को,लगाई फटकार

सेराजुल होदा
दुद्धी/सोनभद्र| दुद्धी सम्पूर्ण समाधान दिवस से निकले डीएम चन्द्रविजय सिंह ने एकाएक दुद्धी सीएचसी धमक पड़े जहाँ ओपीडी में पहुँचकर चिकित्सकों की उपस्थिति देखी|तथा उपस्थिति रजिस्टर पर चिकित्साधीक्षक की दैनिक हस्ताक्षर ना देख डीएम ने डॉ शाह आलम अंसारी को कड़ी फटकार लगाई , और उन्हें नियमित कर्मचारियों के उपस्थिति हस्ताक्षर के बाद सीन हस्ताक्षर करने का निर्देश दिए|उन्होंने दवाओं की स्थिती की जानकारी ली तो कुछ दवाएं नदारद पायी गयी , जिस पर चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने बताया कि खत्म हो चुके दवाओं की इंडेंट बनाकर भेजा गया है आपूर्ति होते ही मरीज़ो को दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी| डीएम ने अन्य कमियों के बारे में पूछा तो डॉ आलम ने बताया कि यहां मैन पॉवर की कमी है साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है पुरानी बिल्डिंग की रेनोवेशन की भी आवश्यकता है जिस पर डीएम ने कहा कि अगर मरीज ज्यादा है तो स्टाफ कमी को लेकर मुझे सीधा डिमांड बनाकर भेजे ,जिससे स्टाफ कमी को दूर किया जा सके|सूत्रों की मानें तो कतिपय लोग अधिकारियों को उल्टा सीधा बता कर अपना काम और अपना पांव जमाना चाहते हैं । जब जिला अधिकारी को अस्पताल जाकर असलियत की जानकारी मिली तो कतिपय लोगों का दांव उल्टा पड़ गया।