सोनभद्र
अनपरा,संदिग्ध परिस्थिति में जंगल में मिला शव

एएच रब्बानी ;
अनपरा /सोनभद्र )संदिग्ध परिस्थिति में जंगल में मिला शव अनपरा थाना क्षेत्र के सिंगरौली रोड के जंगल में मृतक का शव मिला आसपास के लोगों को सड़ने का महक लगा तो लोग नजदीक जाकर देखें तो पुराना मृतक का शव देखकर लोग हैरान रह गए वहां के लोगों ने अनपरा थाना को सूचना दिया
सूचना पाते ही अनपरा थाना प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेहकर घटना के कार्नो की जांच पड़ताल में जुटे मृतक का शव को सड़ जाने की वजह से कोई शिनाख्त नहीं हो पा रहा है अग्रिम कार्रवाई में जुटी अनपरा पुलिस