रावर्ट्सगंज मैं जश्ने गौसुल वारा के मौके पर उमड़ा भीड़

हाजी सलीम हूसैन,
सोनभद्र जनपद सोनभद्र के शहर रावटसगंज में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर मुस्ताक अहमद खान के पूरब मोहाल उनके दौलत खाने पर एक बहुत बड़े जलसे का इंतखाब किया गया जिसमें दूर दराज से आए मुफ्ती मौलाना और शायर हाफिज इकराम ने शिरकत फरमाया और जश्ने गौसुल वारा के मौके पर दिन के बातों से मालामाल किया जिसमें हजारों की भीड़ इकट्ठा हुई और उनकी बातें सुनकर दीन के रोशनी में उनकी बातों को सुनकर सबाबेदारेन हासिल किया झारखंड से आए मुफ्ती रोशन रजा अजहरी फारीग जामिया अजहर मिस्र शायरी इस्लाम हामिद रजा झारखंड शायरे इस्लाम हसन रजा झारखंड, मौलाना सगीर साहब सोनभद्र, मौलाना खुर्शीद साहब सोनभद्र, शायरे इस्लाम नियाज सोनभद्रवी, हाफिज मुख्तार, कारी शमीम साहब, जलसे की सदारत मौलाना इबादत हुसैन साहब मिस्बाही और निजामत हाफिज जावेद साहब ने किया जिसमे मुनीर अहमद खान हाजी सलीम हुसैन जमील अहमद सिद्दीकी सिराजुद्दीन खान उस शहर के सभी मनिंद लोगों के साथ साथ हजारों लोगों ने शिरकत किया और शबाब एदारेन हासिल किया