अनियंत्रित हाईवा ने बिजली के पोल से टकराई चालक परिचालक गंभीर

बग्घा सिंह/अशफ़ाक )
बीजपुर,सोनभद्र बीजपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के इंजानी में शनिवार को अनियंत्रित हाइवा होकर विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में चालक व परिचालक गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के पश्चात आस पास के लोगो की भीड़ जुट गई, तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को लेकर एनटीपीसी के चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहाँ चालक की स्थिति गम्भीर देखते हुए अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया, वहीं खलासी का इलाज किया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक चालक सुनील सिंह पुत्र जमुना सिंह निवासी इंजानी बीजपुर राख लोड करने के लिए आ रहे थे कि अपने गांव के समीप ही अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराकर हादसे का शिकार हो गए। चालक और खलासी को इलाज के लिए एनटीपीसी चिकित्सालय पुलिस ले गई, इसी बीच किसी ने उनके घर जाकर गलत संदेश बता दिया कि अजीत सिंह की दुर्घटना में मौत हो गई। यह खबर सुनते ही उनकी पत्नी संगीता सिंह 25 वर्ष आपा खोते हुए पहले घर के सभी सामानों में आग लगाते हुए अपने दो वर्षीय बच्ची के साथ मौत को गले लगा लिया।इस घटना से पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। जब कि दुर्घटना में अजीत सिंह के बड़े भाई सुनील सिंह गम्भीर रूप से घायल है, उनके छोटे भाई भी ड्राइबर है लेकिन उनके दुर्घटना की सूचना गलत अफवाह फैलाकर उनकी पत्नी को बता दिया गया। मौके पर पहुचे बभनी प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह व बीजपुर वरिष्ठ उप निरीक्षक बिनोद यादव, ओमप्रकाश सिंह मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। इस हृदयबिदारक घटना की खबर ने समूचे इलाके को झकझोर को रख दिया है।