नौकरी करने निकले रेल कर्मचारी हुआ गुम,भाई ने दी गुमसुदगी का प्रार्थना पत्र।

अशोक मदेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। पूर्व मध्य रेलवे के चोपन रेलवे में कार्यरत कर्मी प्रकाश महतो पिछले कुछ दिन से गायब चल रहा है। जिसके चलते उसकी पत्नी व माँ समेत पूरा का पूरा परिवार सदमे में है। प्रकाश ने अंतिम बार 3 दिसम्बर को परिवार से बात की थी उसके बाद से ही उसका पता नहीं चल रहा। प्रकाश के बड़े भाई ने काफी खोजबीन की लेकिन निरासा ही हाथ आई। थक-हार कर प्रकाश के बड़े भाई टेकलाल महतो ने चोपन थाने में प्रकाश की गुमशुदगी की सूचना चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक महोदय को लिखित में दी। टेकलाल महतो ने बताया कि, प्रकाश महतो रेलवे में प्वाइंटसमैन के पद पर चोपन कंट्रोल में कार्यरत है, जो एक सप्ताह पहले अपने गाँव आया था। उसके बाद 29/11/22 को चोपन के लिए 11448 एक्स्प्रेस (भक्तिपुंज एक्सप्रेस) से 30/11/22 को चोपन पहुंचा था। इसकी सूचना मोबाइल द्वारा प्रकाश से ही प्राप्त हुई थी। इसके बाद परिवार के सदस्यों द्वारा लगातार फोन लगाने की कोशिश की गई, लेकिन मोबाइल बंद बता रहा था। 3/12/22 को सुबह लगभग सात बजे के करीब फोन पर भाई से बात हुई कि मै अपने क्वार्टर हूं, लेकिन पता करवाने पर पता चला कि वह अपने क्वाटर पर नहीं है। पुन: फोन लगाने पर एक महिला द्वारा फोन रिसिव किया गया, प्रकाश महतो से बात कराने की बात सुनते ही कॉल कट हो गई और मोबाईल बंद कर दी गई। इस बाबत जब कार्यालय में पता किया गया तो पता चला वह 24/10/22 से लगातार अनुपस्थित रहा है। ये सब घटना घटने के बाद से ही परिवार के सदस्य लोग चिंतित है। प्रार्थना पत्र में प्रकाश के भाई टेकलाल महतो ने चोपन थाना प्रभारी से विषय को गंभीरता से लेते भाई को खोजने का आग्रह किया है। बताते चले कि सोनभद्र में कई ऐसे गुमसुदगी के केस सामने आ चुके है और प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए गुम हुए व्यक्ति को खोज कर प्रशासन ने परिवार वालों को सुपुर्द किया है। चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने कई केस को सॉल्व किया है। उम्मीद यही की जा रही है कि, प्रशासन के संज्ञान में मामला आते है जल्द-से-जल्द प्रकाश महतो के बारे में भी सूचना जल्द ही मिल जाएगी। हालांकि जिस घर का कोई शख्स गायब हो जाये तो उस घर वालों पर क्या बीतती होगी ये समझा जा सकता है। बरहाल पूरे मामले में परिवार के लोग कुछ कहने की स्थिति में नहीं है बस अंदाज़ा मात्र ही लगाया जा सकता है। परिवार के लोग दुआ कर रहे कि प्रकाश महतो जल्द से जल्द सकुशल अपने घर आ जाये।