सोनभद्र

यात्री शेड में चल रहा हाथीनाला पुलिस सहायता केंद्र, जनता जनार्दन हो रहे परेशान

 

अनिल जयसवाल

डाला सोनभद्र– उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला सोनभद्र है । सोनभद्र भारत का एकमात्र जिला है जहां मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ झारखंड बिहार राज्यों का सीमा सोनभद्र से सटा हुआ है । अन्य राज्यों को जोड़ने में मुख्य सहायक मार्ग वाराणसी शक्तिनगर राज मार्ग और रीवा रांची राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित हाथीनाला त्रिमुहानी जहां से झारखंड छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को जाने वाले यात्री का केंद्र बिंदु माना जाता है जहां से प्रतिदिन मालवाहन और यात्री वाहन सहित लगभग हजारों वाहनों का आवागमन होता है । निजी वाहन से यात्रा करने वाले यात्री तो सीधा अपने गंतव्य स्थल को चले जाते हैं पर आम यात्री जो बस आदि अन्य साधनों से यात्रा के सहारे अपने गंतव्य को जाते हैं और अगले यात्रा के लिए उनका ठहराव हाथीनाला त्रिमुहानी पर ही होता है । जहां पर वर्तमान में एक भी यात्री शेड नहीं होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है खासकर ठंड के मौसम में सिर छुपाने के लिए कोई जगह नहीं मिलता है । रात का अंधेरा होते ही महिला यात्री अपने को असुरक्षित महसूस करने लगती हैं और उन्हें भय व्याप्त होने लगता है यात्रियों के लिए बनाई गई व्यवस्था नहीं दिखाई देने पर इधर-उधर मजबूरन बैठकर गुजारना पड़ता है । बताते चलें कि हाथीनाला त्रिमुहानी पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक यात्री शेड का निर्माण कराया गया था किंतु पूर्व में दुद्धी पिपरी और चोपन थाने के बाद पूरी लंबी दूरी तय करने के बावजूद पूरे जंगलों के बीच एक भी पुलिस थाना नहीं होने से घटना दुर्घटना पर हो रहे दिक्कतों को देखते हुए शासन द्वारा नया थाना हाथीनाला में बनाए जाने की मंजूरी दी गई । हाथीनाला थाने का अपना भवन का निर्माण नहीं होने के कारण आनन-फानन में हाथीनाल मे थाने का संचालन करने के लिए यात्री शेड को ही पुलिस सहायता केंद्र बना कर थाने का संचालन शुरू कर दिया गया । वर्तमान में हाथीनाला मे थाने का भवन निर्माण कई वर्ष पूर्व हो चुका है और थाना का भी संचालन उसी भवन में हो रहा फिर भी यात्री शेड को यात्री के हवाले नहीं किया गया । अब प्रशासन को पूर्व में संचालित हो रहे यात्री शेड को पुनः यात्रियों के हवाले करने की पहल किया जाना चाहिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button