सोनभद्र
अनपरा थानाध्यक्ष नागेश सिंह ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल का किया वितरण

वली अहमद सिद्दीकी )
अनपरा/सोनभद्र,अनपरा थानाध्यक्ष नागेश सिंह ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल का किया वितरण ।अनपरा थानाध्यक्ष नागेश सिंह ने आज शाम 6 बजे भाट क्षेत्र के कुलडुमरी पंचायत के ग्राम सभा ख़ुदया गांव के आस पास निवास करने वाले जरूरतमंद व असहाय ग्रामीणों को कंबल का वितरण किया गया
जिसे कि लोग कड़ा के की ठण्ड से अपने आप को सुरक्षित रख सकें कम्बल पाकर गरीब असहाय लोगों के चेहहरे खिले,लोगों ने अनपरा थाना अध्यक्ष नागेश सिंह और हेड कांस्टेबल विनोद कुमार को आभार व्यक्त किया।।।