सोनभद्र

भाजपाजनों ने सहकारी समिति के चुनाव में परचम लहराने के संबंध में बैठक विचार विमर्श किया।

अशोक मदेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। ग्रामवासी सेवा आश्रम में सहकारिता चुनाव की रणनीति बनाने के लिए भाजपा मंडल स्तरीय बैठक शनिवार को हुई। जिसमे सहकारिता चुनाव प्रभारी व मंडल प्रभारी ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सभी कार्यकर्ता भी सक्रिय रुप से भागीदारी करेंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि भाजप जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद,मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह सहित भाजपा नेतागण शामिल हुए।जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प गांव-गांव मजबूती से पहुंचना है। सहकारी समितियों का चुनाव गांव व किसान के जीवन का आधार है। भाजपा के लोग सहकारी समितियों में ज्यादा संख्या में संचालक पद पर चुनाव जीतकर पहुंचे। पार्टी स्तर से इसी को लेकर रणनीति बनाने को बैठक की गयी है। उन्होंने कहा कि विपक्षधारी समाजवादी पार्टी कॉपरेटिव चुनाव में सत्ता का दबाव डाल गड़बड़ी कराने की सोच रही है, इसलिए सहकारी समितियों का चुनाव बेहद गंभीरतापूर्वक लड़ना होगा पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कहा कि हम सब एक ही परिवार के लोग हैं जो पार्टी का आदेश है, उसका अक्षरशः पालन करेंगे। सहकारी संस्थाओं के चुनाव की घोषणा हो चुकी है। हमें भी इस सहकारी चुनाव में अपनी ताकत और बढ़ानी है। उन्होंने जिले में सहकारी चुनाव जीतने के संकेत दिए। चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि सहकारी बैंकों की किसान के विकास में बड़ी भूमिका होती है। इसलिए इसे भ्रष्टाचारमुक्त बनाना आवश्यक है और यह तभी सम्भव है जब भाजपा के संचालक सदस्य अधिकाधिक संख्या में जीतकर आए।बैठक में चोपन मंडल अंतर्गत सेवा सहकारी समितियों के चुनाव के लिए प्रभारी एवं स.प्रभारी की नियुक्ति भी की गई। जिसमें सेवा सहकारी समिति चोपन में परशुराम केसरी, मंजू गिरी, राजेश अग्रहरि, विकास चौबे, राम दुलारे सिंह खरवार, धर्मेंद्र जायसवाल, मनीष प्रताप सिंह, हिमांशु प्रियदर्शी, सत्यदेव पांडे, धनश्याम चौधरी, संदीप पांडे,ब्रिजेश पांडे, आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button