एक वारण्टी अभियुक्त को रामपुर बरकोनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार-

रामपुर बरकोनिया /सोनभद्र
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह, के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.01.2023 को थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त कल्लू उर्फ शर्मा पुत्र रोपन, निवासी ग्राम करौदिया, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 30 वर्ष, हाल पता- ग्राम सोमा, थाना मांची, जनपद सोनभद्र को आज दिनांक 24.01.2023 समय लगभग 10.10 बजे ग्राम सोमा, थाना मांची, जनपद सोनभद्र, से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. कल्लू उर्फ शर्मा पुत्र रोपन, निवासी ग्राम करौदिया, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 30 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीमः-*
1. उपनिरीक्षक त्रिवेणी सिंह, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र ।
2. आरक्षी मुनेन्द्र सिंह, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र ।