सोननदी के पावन घाट से निकला भव्य कलश यात्रा के संग सात दिवसीय प्रभु श्रीराम कथा का शुभारंभ।
श्री श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में (2) बजे से श्रीराम कथा का शुरु। हरि अनन्त हरि कथा अनंता।। कहहि सुनहिंबहु विधि सब संता।।

अशोक मदेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। आज दिनांक (24) दिन मंगलवार को हर वर्ष भांति इस वर्ष भी पराखंबा श्री श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के स्थापना दिवस पर सोननदी के पवित्र पावन तट से सैकड़ों आराध्य प्रभु रामभक्त महिलाओं ने पीले-वस्त्र में यज्ञ-ज्ञान पूजन- अर्चन के उपरांत पवित्र जल लेकर भव्य कलश-यात्रा के आगे वाहन पर डीजे बाजा के भक्तिमय गीत पर मथुरा से आएं कलाकार राधाकृष्ण ने मनमोहक भव्य नृत्य करते हुए प्रीत नगर गडईडीह नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में पहुंच कर बाबा भोलेनाथ का विधिवत जलाभिषेक किया गया तत्पश्चात् सात दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ क्लश-यात्रा-रामकथा कार्यक्रम के अध्यक्ष सुनील सिंह नेक्लश-यात्रा के दौरान माइक से समस्त प्रभु भक्तों से आग्रह किया कि सात दिवसीय श्रीराम कथा श्रवण एवं आत्मसात् करते हुए पुण्य के भागी बनें क्लश-यात्रा में हजारों की संख्या चल रहें भक्तो के जय श्री सियाराम माता पार्वती पत्ते नमः शिवाय् हर हर महादेव के जयकारों से सम्पूर्ण वायुमंडल गुंजायमान हो गया।
कलश यात्रा में प्रमुख रुप से संजीव त्रिपाठी, सुनील सिंह, सत्यप्रकाश तिवारी,शेरखान, धर्मेंद्र जायसवाल,राजेश अग्रहरि, चंद्रकांत सिंह,रघुराई, विकास सिंह छोटकू ने किया। कलश यात्रा चोपन बैरियर होते हुए कॉलोनी मार्केट नगर होते हुए वापस प्रीतनगर गड़ईडीह में संपन्न हुई। श्रीराम कथा में प0 दिलीप कुमार भारद्वाज महाराज कथा का वाचन करेंगे। इस मौके पर हजारों की संख्या में भक्त-गण मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, हल्का एसआई नवनीत चौरसिया मय् पुलिस-बल के साथ मुस्तैद नजर आएं।