सोनभद्र
बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ता काली पट्टी बांधकर हड़ताल पर रहे

सेराजुल होदा
दुद्धी सोनभद्र। बार काउंसिल के आह्वान पर आज मंगलवार को दुद्धी के अधिवक्ता भी हड़ताल पर रहे। दुद्धी बार संघ के अध्यक्ष रामपाल जौहरी व सिविल बार के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा ने संयुक्त एक बयान में कहा कि बार काउंसिल के आवाहन पर यहां के अधिवक्ता भी बार काउंसिल के समर्थन पर हड़ताल पर रहे। अधिवक्ता काली पट्टी लगाकर विरोध जताया। अधिवक्ताओं की हड़ताल से न्यायिक कार प्रभावित रहा जिसे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।