टेढ़ा में खननकर्ताओं की दबंगई ,ट्रेक्टर पकड़ने गए वन दरोगा को कुचलने के किया प्रयास

सेराजुल होदा,
दुद्धी/सोनभद्र| बघाडू वन क्षेत्र के टेढ़ा ग्राम में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे वन क्षेत्र कनहर नदी से अवैध बालू खनन को अंजाम दे रहे दो ट्रैक्टरों को दबोचने गए वन दरोगा विशाल कुमार को खननकर्ताओं ने ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया ,किसी तरह से जांच बचाये वन दरोगा ने
कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर खनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है|
मंगलवार की सुबह स्वराज व महेंद्रा कम्पनी की दो ट्रैक्टर अवैध बालू खनन कर परिवहन करने की सूचना मिलने पर वन विभाग के दरोगा विशाल कुमार टेढ़ा ग्राम नदी किनारे पहुंचे और नदी की ओर देखा कि दो ट्रैक्टर बालू लोड कर तेजी से आ रहे है।दरोगा द्वारा ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन ट्रैक्टर चालक द्वारा गाड़ी को दौड़ा दिया गया जिससे दरोगा कुचलने से बाल बाल बच गए|इस दरमियान ट्रैक्टर चालक ने बालू को ट्रैक्टर से खाली कर ट्रैक्टर को कही छिपा दिया।घटना की जानकारी होने वन दरोगा बन्धु प्रसाद, साजिद आदि भी मौके पर पहुंचे।उक्त घटना के सम्बन्ध में बघाडू वन क्षेत्र के वन दरोगा विशाल कुमार ने नामजद बृजकिशोर ,जयप्रकाश ,मनोज कुमार ,अखिलेश कुमार ,आशीष आदि 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि बीते दिनों बालू का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को वन विभाग ने सीज भी किया था|