परेड में डीएवी के प्लाटून को मिला प्रथम स्थान

बग्घा सिंह / ब्यूरो चीफ
बीजपुर /सोनभद्र / डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में गणतंत्र दिवस समारोह भव्य तरीके से मनाया गया। आज के कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर की पूर्व छात्रा नीतू ओझा,ब्लूसम इंग्लिश स्कूल गोरखपुर की प्रधानाचार्या रहीं। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। प्राचार्य श्री राजकुमार ने विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका पूनम श्रीवास्तव को भी पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात प्राचार्य श्री राजकुमार,नीतू ओझा एवं पूनम श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान के पश्चात कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अंशिका मिश्रा एवं साक्षी सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत ओजपूर्ण भाषण दिया। विशिष्ट अतिथि नीतू सिंह ने विद्यालय में बिताये अपने पूराने दिनों की याद को ताजा कराते हुए बच्चों को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। प्राचार्य श्री राजकुमार ने राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव को बखूबी निभाते हुए आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। आज के कार्यक्रम में एंकरिंग की भूमिका ज्योति सिंह ने बेहतरीन तरीके से निभाया। सोन शक्ति स्टेडियम के संयुक्त कार्यक्रम में एन टी पी सी के द्वारा डीएवी स्कूल के प्लाटून को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया; वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए द्वितीय पुरस्कार दिया गया। प्राचार्य श्री राजकुमार ने एनटीपीसी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई दिया तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों के पूरे मनोयोग से किये गये प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दिया। प्रथम पुरस्कार मिलने से पूरे विद्यालय परिवार में अत्यंत खुशी का माहौल देखा गया। छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे। अंत में प्राचार्य ने सम्पूर्ण क्षेत्र वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं प्रदान की।