सोनभद्र

खोड़वा पहाड़ स्थित मंगेश्वर धाम पर भगवान शंभू का तिलकोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न।

अशोक मदेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। प्रत्येक वर्ष की इस वर्ष भी अति दुरूह व दुर्गम खोडवा पहाड़(ओम पहाड़ी) पर स्थित बाबा मंगेश्वर नाथ के धाम में बसंत पंचमी के मौके पर शुक्रवार को अखंड हरि कीर्तन- भजन के साथ शनिवार भगवान भोले नाथ का भव्य तिलक उत्सव एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजन- अर्चन किया ।नगर से लगभग 25 किलोमीटर उत्तर पूर्व की दिशा में खोडवा पहाड़ पर विराजमान बाबा मंगेश्वर नाथ धाम पर पहुंचना अति कष्टदायक हैं। पहाड़ों से होते हुए चट्टानों का सहारा लेकर एक दूसरे का हाथ पकड़कर तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए इस पावन धाम पर पहुंचते हैं। बताया जाता है कि जो भी भक्त इन के दरबार में मनोकामना मांगता है। वह अवश्य ही पूरी होती है। इतनी दुर्गम यात्रा होने के बावजूद भी हर उम्र के लोग बाबा का दर्शन करने पूरे परिवार सहित आते हैं। बाबा के भक्तों के सहयोग से बाबा के मंदिर का निर्माण जोर शोर से हो रहा है। वही बगल में हनुमान जी की मंदिर पर भी श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना किया गया। बाबा के उत्सव के दौरान कोविड (19) के गाइड लाइन का पूरा ध्यान रखा गया। आपको बताते चलें कि यहां प्रतिदिन लगभग सैकड़ों लोग दर्शन करने आते हैं और सावन मास में सोन नदी से जल भरकर पैदल ही बाबा का जलाभिषेक करने आते हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में नगरवासियों एवं सोनेश्वर धाम के कमलेशानन्द विश्वकर्मा व सहयोगियों द्वारा बाबा मगेश्वर नाथ का तिलक उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से किया गया।वहीं बाबा धाम पर आयोजित विशाल भंडारे में स्थानीय शासन प्रशासन का सहयोग ना होने के कारण पानी की व्यवस्था सुदृढ़ ना हो सकी रास्ता अवरुद्ध होने के कारण पानी के टैंकर रास्ते में ही फस गए जिससे श्रद्धालुओं को पानी के लिए दरबदर भटकना पडा और वहीं श्रद्धालुओं में प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखने को मिली ।इस अवसर पर प्रभु भक्त व्यवसायी रमेश कुमार सोनेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी कमलेशानंद,जंगली साह,कैलाश नाथ,अजय सिंह,महेंद्र केशरी, राजेंद्र यादव,कमलेश साहनी सहित सैकड़ों नगरवासियों एवं ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button