उत्तर प्रदेशसोनभद्र

रामलला का पूजित अक्षत,निमंत्रण पत्र सभी घरों में पहुंचाया जा रहा हैं, जय श्रीराम उद्घोष से पूरा नगर हुआ राममय्।

जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी राम सियाराम सिया राम जय जय राम।

 

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता

चोपन/सोनभद्र । स्थानीय नगर के सभी वार्डो सहित केशव बस्ती के वार्ड न० 6,10 एवं रेलवे कालोनी मे अयोध्या से रामलला का पूजित,अक्षत् निमंत्रण पत्र वितरण पूरी विधि विधान तथा प्रभु श्री राम की आरती पूजन के साथ किया गया। इस बाबत भाजपा पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि (1) जनवरी से (15) जनवरी तक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा घर-घर पूजित अक्षत वितरण का अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। नगर के सभी सनातनी घरों में पूजित अक्षत् पहुंचाया जा रहा हैं इस पुनीत कार्य को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,सहित तमाम हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप गई है सभी कार्यकर्ताओं को अयोध्या राम मंदिर में पूजित अक्षत प्रपत्र राम मंदिर का चित्र उपलब्ध कराया गया जिसे सभी हिंदुओं के घर-घर जाकर वितरित किया जा रहा है। पूजित अक्षत वितरण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धर्मेश जैन ने बताया कि 1 जनवरी से नगर के हर प्राइवेट वार्ड, रेलवे कॉलोनी में जाकर सभी घरों में पूजित अक्षत बांटने के साथ-साथ लोगों को आग्रह किया जा रहा हैं

 

कि वह अपने पास पड़ोस के मंदिरों में इकट्ठा होकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सहयोगी बने उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 15 जनवरी तक चलेगा 22 जनवरी को दोपहर 12:20 पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद आरती की जाएगी वही 22 जनवरी को सूर्यास्त होने के बाद सभी देशवासी अपने में श्रद्धालु अपने अपने घरों पर सामर्थ्य अनुसार अधिक से अधिक दीप प्रज्जवलित करके राम मंदिर प्राप्त प्रतिष्ठा का उत्सव मनाए। श्री राम मंदिर अयोध्या धाम से पूजित अक्षत श्री राम मंदिर का चित्र एवं आमंत्रण पत्र लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता (1) जनवरी से घर-घर जाकर सभी सनातनी हिंदू घरों में आमंत्रित कर रहे हैं । चोपन नगर को कुल चार क्षेत्रों में क्रमशःबजरंग बस्ती केशव बस्ती, चोपन गांव बस्ती तथा सावरकर बस्ती में बिभाजित कर कार्यकर्ताओं की टोली बस्ती के अनुरूप अपने-अपने बस्ती के प्रत्येक हिंदू घरों में श्री राम जय राम जय जय राम का उद्घोष करते हुए घरों में जाकर 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घरों के पास स्थित मंदिरों को अयोध्या मानकर वहीं दोपहर 11:00 बजे से 1:00 बजे तक किर्तन भजन पूजा पाठ हवन भंडारा इत्यादि कर शाम को भव्य दीपक से अपने-अपने घरों को सजाने का आग्रह किया गया । भाजपा मंडल उपाध्यक्ष , सह संयोजक धर्मेंद्र जायसवाल ने बताया कि विगत 500 वर्षों के हमारे पूर्वजों के बलिदान संघर्ष एवं जागरण के उपरांत यह शुभ अवसर आया है 1 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रत्येक हिंदू परिवारों में पूजित अक्षत एवं आमंत्रण पत्र पहुंचने का यह अब तक का विश्व का सबसे बड़ा घर-घर संपर्क अभियान है जिसे कार्यकर्ताओं ने आराध्य प्रभु का काम मानकर पूरी श्रद्धा के साथ अपने टोले एवं बस्ती में संपर्क कर रहे हैं।
जिसमें अक्षत् बांटने वाले प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल, नागेश सिंह, मनोज सिंह सोलंकी, संदीप अग्रवाल, हिमांशु आर्य, शिवराम, रामकुमार सोनी,प्रदीप जी नागेंद्र विश्वकर्मा, अरविन्द जायसवाल, विनोद सिंह, सोनू जायसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रामभक्त मौजूद रहें। |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button