अखंड हरि कीर्तन-भजन एवं हवन पूजन के साथ मां काली मंदिर का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।

अशोक मदेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काली मंदिर के प्रांगण में जय माँ काली सेवा समिति के सौजन्य से सोमवार
को विधि विधान से माँ काली का पूजन एवं भव्य श्रृंगार कर चौबिस घंटे के अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ किया गया जो मंगलवार को सम्पन्न होने के पश्चात हवन पूजन किया गया अनपरा से आये जुड़वा-भाईयों की कीर्तन मंडली ने एक से बढ़कर एक धुनों में कीर्तन कहकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । संगीत कार्यक्रम समापन के पश्चात सभी कलाकारों को समिति के अध्यक्ष हीरालाल वर्मा एवं संजय जैन द्वारा अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया हरि-कर्तन में नगर सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर माँ काली के चरणों में अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई|
इस पुनीत अवसर पर ध्यान सिंह, दिव्य विकास सिंह,शेरखान,लल्लू श्रीवास्तव , पिंटू मिश्रा , रामाश्रय जायसवाल,सुरेश जायसवाल, सियाराम सुशील पाण्डेय,राजेश भारती, सतनाम सिंह, सहित मंदिर के पूजारी मनीष तिवारी एवं श्रद्धालु- गण मौजूद रहें |