उत्तर प्रदेश

बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष की काउंसिलिंग 17 अगस्त से, मेरिट लिस्ट जारी

सोनभद्र:-ओबरा नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु आवदेन किये हुए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट दिनांक 8 अगस्त 2022 को महाविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है।किसी भी संशय के लिए अभ्यर्थी प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर डॉ किशोर कुमार सिंह से सम्पर्क कर सकते है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि बीए,बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष के ऐसे अभ्यर्थी जिनका नाम अनारक्षित (Unreserved)
वर्ग के मेरिट लिस्ट में निकला हुआ है उन सभी अभ्यर्थियों की प्रवेश काउंसिलिंग दिनांक 17 अगस्त 2022 को प्रातः 11 बजे से एवं बीए, बीएससी,बीकॉम, प्रथम वर्ष के ऐसे अभ्यर्थी जिनका नाम आरक्षित वर्ग के (ओबीसी,एससी,एसटी)
के मेरिट लिस्ट में निकला हुआ है उन अभ्यर्थियों की प्रवेश काउंसिलिंग दिनांक 19 अगस्त 2022 को महाविद्यालय में सम्पन्न होगी।प्रवेश काउंसिलिंग हेतु मेरिट लिस्ट के अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश आवेदन पत्र,टीसी व सीसी,हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का अंकपत्र व प्रमाण पत्र,आरक्षित वर्ग से है तो नवीनतम जाति प्रमाण पत्र,सामान्य वर्ग के आर्थिक रुप से कमजोर अभ्यर्थी इडब्लूएस प्रमाण पत्र,एक या दो वर्ष का अन्तराल होने पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र,अधिभार हेतु प्रमाण पत्र सहित सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है।साथ ही प्राचार्य प्रो डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु फार्म भरे हुए ऐसे अभ्यर्थी जो इंटरमीडिएट विज्ञान/व्यावसायिक/वाणिज्य वर्ग से उत्तीर्ण है और उनका नाम बीए की मेरिट लिस्ट में उनके द्वारा फार्म गलत भरने के कारण अंकित है तब भी वे अभ्यर्थी दिनांक 17 व 19 अगस्त 2022 को काउंसिलिंग के लिए महाविद्यालय नही आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button