उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग:जिले में कोरोना का कहर जारी,मृतको की संख्या 29,19 नए मामले
ब्रेकिंग:जिले में कोरोना का कहर जारी,मृतको की संख्या 29,19 नए मामले
सोनभद्र:जिले में 19 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद मरीजों की संख्या 2752 पहुंच गई है।
पहले से संक्रमित मिले लोगों में से 22 लोग रविवार को स्वस्थ भी घोषित किए गए। एक्टिव मामले अब 293 हो गए हैं।संक्रमित मिले मरीजों में से तीन की
मौत जिला अस्पताल परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर और 26 अन्य की मौत दूसरे जिलों में हुई है।