बालू साइड पर लगातार मिल रहे शवों को निष्पक्ष जांच हेतु भाजपा दुद्धी मंडल के अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं ने किया मांग
बालू साइड पर लगातार मिल रहे शवों को निष्पक्ष जांच हेतु भाजपा दुद्धी मंडल के अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं ने किया मांग
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:दुद्धी सोनभद्र में आज दुद्धी मण्डल के सभी मुख्य कार्यकर्ताओ के द्वारा दुद्धी क्षेत्र के दोनों बालू साइटों पर एक एक आदिवासीओ का मृतक शव मिलने से काफी खेद जताया है और कहा कि पिछले 2 हफ्ते के अंदर दुद्धी खनन क्षेत्र के नगवां बालू साइड व कोरगी बालू साइड पर पानी मे दो आदिवासियों का शव मिलने को लेकर भाजपा मंडल दुद्धी के पदाधिकारियों में काफी नाराजगी है ! 23 मई को पकरी गांव निवासी रामसुंदर गोड़ का शव नगवां बालू साइड के दूसरे छोर पर संदिग्ध परिस्थितियों में कनहर नदी में मिला था ! जिसकी गुत्थी अभी सुलझी ही नही थी। कि पुनः 12 जून को कोरगी पिपरडीह बालू साइड के पास कनहर नदी के बीच मे पिपरडीह गांव निवासी गोरख गोंड का शव मिला ! मामले की जानकारी मिलते ही दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने तत्काल बालू साइड पर पहुँच कर स्तिथि का जायजा लिया और लोगो के उनके उचित मांगों को लेकर न्याय दिलाने का पूरा आश्वाशन दिया। इस उपरांत आज भारतीय जनता पार्टी मण्डल दुद्धी के मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बबलु,व मण्डल उपाध्यक्ष राहुल अग्रहरी, दीपक गुप्ता,मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल,प्रेमनारायण सिंह मण्डल मंत्री अंशुमान रॉय ने कहा कि इस तरह की घटना को अब बर्दाश्त नही किया जाएगा हम सभी दुद्धी मण्डल के पदाधिकारी इस मामले की सी०बी०सी0आई०डी0 जांच कराने के लिये शासन तथा प्रशासन से मांग करते है।
भले ही हमारा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है पर इस तरह से बालू साइड के संचालको की मनमानी नही चलेगी साइड संचालको के द्वारा जिस भी बालू साइड पे अवैध खनन या ओवर लोड मानक के विपरित लोडिंग या बिना परमिट के गाड़ियां लोड किया इन सब की निष्पक्षता पूर्वक जांच होनी चाहिए व दोनों पीड़ित परिवार को न्याय के साथ साथ सरकार व शासन के द्वारा उचित मुआवजा भी मिलना चाहिए ।