एनसीएल की शिफ्ट बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई
विशाल कुमार शाह
सिंगरौली/ दुद्धी चु आ
आज दुद्धीचुआ जा रही एनसीएल की शिफ्ट बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए तो वही ड्राइवर सहित बस में मौजूद हेल्पर का भी पैर टूट गया है। गनीमत रही कि बस में एनसीएल के कर्मचारी मौजूद नहीं थे नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। मौजूद लोगों ने हादसे के बाद 100 डायल को सूचना दी लेकिन सूचना के बाद भी घटनास्थल पर 100 डायल नहीं पहुंची जबकि घटनास्थल से महज चंद मीटर की दूरी पर जयंत चौकी है। दरअसल सिंगरौली जिले में स्थित एनसीएल की खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों की शिफ्ट बस झिगुरदह परियोजना से दुद्धीचुआ परियोजना में कर्मचारियों को लेने जा रही बस मुडवानी डैम पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे एक ट्रक से अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस हादसे में ड्राइवर सहित खलासी घायल हुआ है।