अपडेट:नक्सलियों ने बिछाया था बम,पुलिस ने किया डिफ्यूज
अपडेट:नक्सलियों ने बिछाया था बम,पुलिस ने किया डिफ्यूज
जिले से 12 किमी की दूरी पर डुमरखोह जंगल में का मामला
– सिलेंडर व केन बम बरामद, एसपी के नेतृत्व में किया गया निष्क्रिय
– सीआरपीएफ जवानों को उड़ाने की थी साजिश, मिला था खुफिया इनपुट
खलियारी(ओमप्रकाश जायसवाल)उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बसुहारी पुलिस चौकी क्षेत्र से लगे बिहार के रोहतास जिले में डुमरखोह जंगल में सीआरपीएफ के जवानों को उड़ाने की साजिश को पुलिस ने सोमवार को नाकाम कर दिया। नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बम को एसपी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने निष्क्रिय कर दिया। इससे बड़ी घटना होने से बच गई। मामला जिले की सीमा से महज 12 किमी दूर होने के कारण इलाके में चर्चा तेज हो गई।
सूत्रों की मानें तो जंगल में नक्सलियों के आने के बारे में सूचना बिहार पुलिस को हुई तो एसपी दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान जंगल में बम लगाए जाने की जानकारी मिली। बताया जाता है कि अभियान एसपी दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सुभाष चंद्र झा, यदुनाथपुर थानाध्यक्ष श्याम नंदन कुमार दल बल के साथ नक्सलियों के क्षेत्र में आने की सूचना पर छापामारी कर रहे थे। पुलिस यदुनाथपुर से यूपी के सीमा तक जा रही थी। इसी दौरान डुमरखोह गांव के आगे सीमा से तीन सौ मीटर पहले पुलिया के पास बाईं ओर पांच किलो का सिलेंडर बम तथा दाएं तरफ केन बम लगाकर तार निकाला गया था। मेटल डिटेक्टर के आवाज से इसकी जानकारी हुई तो पुलिस के खेमे में हड़कंप मच गया। एक बम प्लांट किया हुआ था
जबकि दूसरा प्लांट नही था। प्लांट बम मे निप्पो बैट्री लगायी गई थी। सीआरपीएफ ने चारों ओर जंगल को सील कर नक्सलियों की खोज की लेकिन कोई मिला नहीं। दोनों बम को जवानों ने करीब पांच बजे शाम को बारी-बारी से विस्फोट कर डिफ्यूज किया। बम का धमाका इतना तेज था कि पांच किलोमीटर दूर यदुनाथपुर तक सुनाई दिया।