मानवाधिकार सुरक्षा एवं सरक्षण आर्गनाइजेशन टीम सोनभद्र द्वारा स्काउट गाइड को किया गया सम्मानित

मानवाधिकार सुरक्षा एवं सरक्षण आर्गनाइजेशन टीम सोनभद्र द्वारा स्काउट गाइड को किया गया सम्मानित
सोनभद्र :काली मंदिर के पास तुर्रा, पिपरी वार्ड नं0 11 में मुख्य अतिथि द्वारा हाल ही में लखनऊ से आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग करके लौटे म्योरपुर ब्लॉक रेनुकूट के रवि सिंह ( स्काउट मास्टर ), शैलेन्द्र कुमार मिश्र (स्काउट मास्टर ), व गाइड नितिका सिंह, प्रीति सिंह, साक्षी पाठक को सम्मानित किया गया। इन सभी लोगों ने आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग लेकर देश व राष्ट्र की आपदा से सुरक्षा करने का प्रण लिया है। इस हेतु आज के कार्यक्रम में स्काउट गाइड को सम्मान मिला।
इस सम्मान समारोह में मानवाधिकार प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सोनभद्र टीम के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार साह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज सिंह भृगुवंशी, जिला महामंत्री आशिफ अहमद, विधानसभा उपाध्यक्ष प्रमोद शाह, सिंगरौली टीम के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र शाह एवं महिला सुरक्षा संरक्षण टीम की जिला अध्यक्ष कृष्णा कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष संध्या रानी, जिला महामंत्री प्रियंका मौर्या, विधानसभा सदस्य मंजू सिंह, सदस्य गीता देवी, दीपा देवी, पूजा कुमारी, नेहा सिंह, गजानन पांडेय, भरत सिंह, पवन सिंह, यामिनी हेमंत जोशी, हर्षिता शर्मा, ध्रुव शर्मा, ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के टाइम ऑफिस के एस.पी.सिंह और निर्मला कॉन्वेंट की शिक्षिका संगीता के. सिंह आदि लोग उपस्थित रहें!