बर्खास्त शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

कोन(जय दीप गुप्ता ब्यूरो)फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रहे शिक्षकों के विरुद्ध शासन स्तर पर चलाये जा रहा अभियान के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने प्राथमिक विद्यालय शिवपुर में तैनात सहायक अध्यापक अमित सिंह यादव को बीएलएड की फर्जी डिग्री के आरोप में बर्खास्त कर दिया खंड शिक्षा अधिकारी चोपन, कोन मुकेश कुमार के तहरीर पर बृहस्पतिवार को कोन थाने में बर्खास्त शिक्षक अमित सिंह यादव पुत्र भरत सिंह यादव निवासी ग्राम कोडरा, कजरी, थाना चितबड़ागांव, तहसील रसड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोन थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी चोपन मुकेश कुमार के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार अमित यादव की नियुक्ति 31 अगस्त 2016 मे प्राथमिक विद्यालय शिवपुर, विकास खंड चोपन में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी। मानव संपदा पोर्टल पर सभी शिक्षकों का सर्टिफिकेट अपलोड होते ही सत्यापन में अमित यादव की बीएलएड की डिग्री फर्जी मिली। इसकी पुष्टि करते हुये बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने छह दिसंबर को अमित सिंह यादव को बर्खास्त कर बीईओ चोपन को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था। बृहस्पतिवार की शाम बीईओ ने अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।