Uncategorized
डूब क्षेत्र के 67 विस्थापित परिवार को थमाया नोटिस ||
( सेराजुल हुदा”क्राइम जासूस”)
अमवार /सोनभद्र । कनहर डूब क्षेत्र के कोरची गाँव में रविवार को सिंचाई विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कुल 67 विस्थापित परिवार को नोटिस दिया गया |
ऐसे सभी परिवार को नोटिस के जरिये निर्देश दिया कि निशचित समयावधि में डूब क्षेत्र को खाली करने के लिए कड़ाई से कहा गया |
इसके बावजूद यदि समयावधि में भूमि खाली नहीं करते तो महकमे द्बारा सख्तीपुर्वक उन्हें हटाने की मुहिम शुरू की जायेगी | अवर अभियन्ता धीरेन्द्र कुमार कौशिक ने कहा कि विस्थापित परिवार पुर्नवास कालोनी में मिले अपने – अपने प्लाट में मकान बनाकर वहीं निवास करें |
मौके पर हल्का लेखपाल अरूणोदय पाण्डेय, जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे |