उत्तर प्रदेश
चोरो का आतंक जारी,दो सोलर लाइट की बैटरी की चोरी
चोरो का आतंक जारी,दो सोलर लाइट की बैटरी की चोरी
सोनभद्र:कस्बे में मराची मोड के पास से सोमवार की रात में दो सोलर लाइट की बैटरी चोरी हो जाने से कस्बे के लोग हस्तप्रध है जिसको लेकर कस्बेवासियों के मन में पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खडे होने लगे हैं। ओडहथा ग्राम प्रधान भोला सिंह पटेल ने बताया कि पुलिस का पहरा रहने के बावजूद कस्बे से दो बैटरी चोरी समझ से परे है, जबकि घटनास्थल के आस-पास ही महिनों पुर्व अंग्रेजी शराब की दुकान में सेंधमारी कर चोरी का असफल प्रयास किया गया था। मराची मोड के पास सन 2016 व 2019 मे नेडा विभाग के द्वारा सोलर लाईट लगाया गया था जो सोमवार को बीती रात बाक्स मे रखें बैटरी का ताला तोड़कर चोर उठा ले गए। चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को ग्राम प्रधान के द्वारा दे दी गई पुलिस चोरी की घटना को लेकर छानबीन में जुटी हुई है।