उत्तर प्रदेश
अब टिड्डियों का दल पहुंचा सोनभद्र के अनपरा क्षेत्र में
अब टिड्डियों का दल पहुंचा सोनभद्र के अनपरा क्षेत्र में
(उमेश कुमार सिंह)अनपरा में आज दस्तक़ देते टिड्डियों का दल है हावी टिड्डियों का तो आज अभी-अभी अनपरा, डिबुलगंज में भारी मात्रा में आसमान पर उड़ते हुए देखा गया टिड्डी इन टिड्डियों का दल मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश क्षेत्रों से आते हुए देखा गया टीडी का दल डिबुलगंज ,अनपरा गाँव के ऊपर से होते हुए रेणुकूट के
तरफ निकला वहीं इन टिड्डियों से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है क्योंकि इन टिड्डियों के द्वारा फसलों के पत्तों पर बैठकर पते को कर दिया जाता है सफाया रुक रुक कर आ रहा है टिड्डियों का झुंड आम के पेड़ पर एवं सब्जियों पर हावी हो रहा है टिड्डियों का झुंड भारी मात्रा में हैं इन टिड्डियों का दल।