पुलिस कम्युनितिके तहत कम्बल व स्कूल बैग का वितरण
*पुलिसिंग कम्युनिटी के तहत क्षेत्राधिकारी-ओबरा के नेतृत्व में हाथीनाला क्षेत्र के बेलहत्थी में गरीबों को कम्बल व स्कूली बच्चों को बैग/स्टेशनरी युवाओं को वॉलीबॉल एवं नेट वितरित किया गया*
काजल पासवान/अनिल जायसवाल संवाददाता
ओबरा क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा के नेतृत्व में हाथीनाला थाना क्षेत्रान्तर्गत जूनियर हाईस्कूल बेलहत्थी पर आयोजित कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत स्थानीय गरीब ग्रामीणों वं महिलाओं में 100 कम्बल वितरण किया गया और साथ ही बच्चों को पठन-पाठन हेतु 50 स्कूल बैग के साथ स्टेशनरी समाग्री व 10 ग्रुप के युवाओं को वॉलीबॉल एवं नेट आदि सामग्रियों का वितरण किया गया और स्थानीय लोगों की मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया एवं लोगों से अपील की गयी कि भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुये मुख्य धारा में रहकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें तथा स्थानीय पुलिस को भी जनता से मृदुल व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं विधिक निस्तारण किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
इस मौके पर हाथी नाला थाना प्रभारी सूर्य भान, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र यादव योगेंद्र तिवारी पी एस सी एस आई यसवंत सिंह जालंधर कुमार तेरसू यादव एस आई राम कुमार ग्राम प्रधान शिवनाथ, लेखपाल मनोज कुमार सिंह प्रधानाध्यापक जुबेदा खातून सहायक अध्यापक गीता सिंह विवेक मिश्रा नरेंद्र कुमार बजरंगी विनय कुमार यादव आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।