एक नवयुवक चोरी की मोटर साइकिल के साथ रंगेहाथ किया गया गिरफ्तार

डाला सोनभद्र(अनिल जायसवाल/काजल पासवान संवाददाता)
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज हाथी नाला थाना के क्षेत्र में चेकिंग के दौरान चोरी के बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक समीर खान पुत्र शफीक खान निवासी पीपरपान सनावल थाना सनावल जनपद बलरामपुर छत्तीशगढ़ के पास से चोरी के सुपर स्पेलेन्डर बाइक को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया और जब उसकी जांच कि गई तो उसके पास से बाइक का कोई भी कागजात नहीं था और ना ही बाइक के प्लेट पर नम्बर था जिसको थाना हाथीनाला लाकर मु0 अ0 सं0-02 / 2021 धारा -411 / 413 / 414 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
इस कार्यवाही टीम में शामिल हाथी नाला थानाध्यक्ष सूर्यभान हे0 का0 शैलेन्द्र सिंह यादव का0 तेरसू यादव का0 जालन्धर कुमार का0 कैलाश सिंह रहे।