झारखण्ड
कोरोना से भी खतरनाक है अफवाहें और अंधविश्वास, पहले इनसे बचिए
मेराल (गढ़वा). कोरोना महामारी से भी खतरनाक है अफवाहें… इन पर अंधविश्वास आपको खतरे में डाल सकता है। कुछ ऐसा ही मंगलवार को गढ़वा के मेराल प्रखंड के कई गांवों में हुआ। सुबह ही यहां अफवाह उड़ गई कि छठ की तरह सूर्योपासना करने से कोरोना से बचाव होगा। सिर्फ यही नहीं, अगर आधार कार्ड लेकर पूजा करेंगे तो सरकार इसकी मानिटरिंग कर पाएगी और सरकारी मदद भी मिलेगी। अफवाह ऐसी चली कि कई गांवों में महिलाएं वाकई में आधार कार्ड सामने रख जलाशयों के आगे सूर्य की उपासना करने इकट्ठा हो गईं। मगर जिस महामारी से बचने के लिए पूजा होनी थी, उससे बचाव का मूल मंत्र यानी सोशल डिस्टेंसिंग ही लोग भूल गए। यानी बीमारी से बचाव के बजाय उसके शिकार होने के ज्यादा करीब पहुंच गए।