न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरमुरा किया गया आयोजन..मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरमुरा किया गया आयोजन..मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
अनिल जायसवाल (संवाददाता)
डाला सोनभद्र– न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरमुरा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में डॉ सुनील कुमार प्रभारी चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जहां मुख्य चिकित्साधिकारी ने औचक निरीक्षण किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरमुरा में चल रहे स्वास्थ मेला में मुख्य चिकित्साधिकारी नेम सिंह ने औचक निरीक्षण किया जहां मेले में आ रहे उपस्थित मरीजो को कोविड 19 चेक करने के बाद ही अंदर आने को कहा। प्रत्येक मेले में सभी स्टाफ भी कोविड 19 चेक करा कर ही इलाज करेंगे। चित्साधिकारी ने क्षेत्रीय लोगों से कहाँ की आप लोग मेले का प्रचार प्रसार करें । जिससे लोग जहरुक हों व इलाज कराने आएं । यहाँ शुगर, हिमोग्लोबिन, बलगम, टीबी, स्वांस, कोविड, मलेरिया, कुष्ठ, रोग से सम्बन्धीत जांच कर अनुभवी चिकित्सक द्वारा इलाज किये जा रहे है। रविवार को मेले के दौरान 42 मरीजो का उवचार किया गया। जिनमे पेट, चार्म रोग, रक्तचाप,स्वांस, मधुमेह, टीबी आदि रोगों के मरीजो का उपचार किया गया।
इस मेले एवं विदाई समारोह में डॉ0 सुनील कुमार (चि0अ0), डॉ0 अपूर्व प्रियदर्शी (आयुष चि0अ0), डॉ0 निशांत बानो (आयुष चि0अ), सत्येन्द्र सिंह (फार्मासिस्ट), सरोज (स्टाफ नर्स), हेमलता (सी.एच.ओ),प्रितेश, रामनिरंजन (नेत्र सहायक), पशुपति नाथ उपाध्याय किरन (एनम), शशिकला (एनम), अशलम अंसारी (एनएमए), रामप्रवेश सोनी एवं आशा, आंगनवाड़ी और ग्रामीण महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे।