करहिया घिचोरवा के रास्ते दर्जनों टिपर से हो रहा अबैध बालू का परिवहन
करहिया में कनहर नदी से लगभग 2 दर्जन ट्रेक्टर से अबैध बालू खनन कर दिन रात किया जाता हैं डम्प
सुखमली चेरो,दयित्वा रोड, बुद्ध बाजार रोड व बनर खोहवा नाला के पास किया जाता हैं।सैकड़ो ट्राली डंप
विंढमगंज(रवि सिंह) सोनभद्र| समूचा विंढमगंज क्षेत्र इन दिनों बालू व पत्थरों के खनन में शुमार स्थापित कर चूका है ,इसके अलावा ओवरलोड खनिजों का परिवहन तो अब दस्तूर ही बन चुका है | करीब एक माह पूर्व जिले के डीएम अभिषेक सिंह ने चिठ्ठी जारी कर इसकी रोकथाम के लिए त्रिसदस्यीय टीम गठित किया है| जिसमें उपजिलाधिकारी दुद्धी , पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी व वन विभाग के मंडलीय उड़ाका दल प्रभारी मनमोहन मिश्रा को नामित किया है| लेकिन फिर भी अबैध खनन व परिवहन पर रोक नही लग पा रहा हैं। करहिया के ग्रामीणों ने नाम गुप्त रखने की वादा पर बताया कि करहिया तो इन दिनों अबैध बालू व पथरो के खनन कारोबारियो का अड्डा बन चुका है।यहां दिन रात बालू ,पत्थर का खनन होता हैं।लेकिन कभी कोई अधिकारी इसकी सुध लेने की जरूरत नही समझ रहे है।क्यो कि खनन माफिया खुद समय समय पर अधिकारियों से मुलाकात करते रहते हैं।और गुप् चुप बाते कर घटना का अंजाम देते रहते है।अगर कोई अधिकारी कभी करहिया गांव में आता भी हैं तो खनन कर्ताओ से ही बात कर वापस चला जाता हैं।ग्रामीणों से कुछ पूछने की जरूरत नही समझते हैं। ग्रामीणों ने तो यह भी कहा कि अगर हम लोगो का नाम खनन माफियाओं को पता चल गया कि विरोध कर रहे हैं या अबैध खनन का सूचना दे रहे है तो हम ग्रामीणों के साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकता हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र को ध्यान आकृष्ट किया हैं कि करहिया में अबैध बालू ,बोल्डर पर अंकुश लगाते हुए।खनन माफियाओं के ऊपर कठोर कार्रवाई किया जाय जिससे क्षेत्र में अमन चैन स्थापित हो सके।