महाशिवरात्रि पर्व पर भरतनाट्यम नृत्य द्वारा शंकर भोले पार्वती को पुष्पांजलि अर्पित किया गया

डाला सोनभद्र
अनिल जायसवाल
संवाददाता
डाला में स्थित श्री अचलेश्वर महादेव मन्दिर पर हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी महा पर्व महाशिवरात्रि को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें भरतनाट्यम नृत्य द्वारा शिव पार्वती को पुष्पांजलि अर्पित किया गया
भरतनाट्यम नृत्य की प्रतुति बी एच यू के मंच कला संकाय की छात्रा रानू चौबे ने किया
सर्वप्रथम अलरिपु से प्रारंभ कर अलरीपु भरतनाट्यम के सात क्रमो में पहले क्रम में आता ह ,इस अंश में कविता होती है और इसकी छंद में आवृति, तिश्र व मिश्र छंद को अनुष्ठित करते हुए रानू ने नृत्यानुष्टठान की भूमिका पूर्ण की । तत पश्चात तिल्लाना व अर्धनारीश्वर,गणेश स्तुति की भावपूर्ण प्रतुतियों द्वारा भक्तिमय वातावरण को जागृत कर दिया। दूसरी प्रतुति भरतनाट्यम शिक्षिका सुश्री गीता सिंह ने की आपने आदि शंकराचार्य द्वारा रचित मधुरास्तकम पर लावण्यमय नृत्य प्रस्तुत कर सुंदर नाट्य भावों का प्रदर्शन अपने नृत्य में किया।
श्री अचलेश्वर महादेव मन्दिर के संस्थापक महंत मुरली तिवारी ने कलाकरों को पुस्तक व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया मन्दिर फाउंडेशन के सचिव चन्द प्रकाश तिवारी ने इस वर्ष फाउंडेशन के सामाजिक कार्य विस्तार में एक नई कड़ी जोड़ने की घोषणा की उन्होंने बताया पिछले वर्ष परम महंत को कैंसर हो गया था जिसका ऑपरेशन आज के ही दिन हुआ था और सफल उपचार के बाद वो हमारे बीच उपस्थित है
इस वर्ष से फाउंडेशन समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान व स्वास्थ कैंप का कार्य प्रारंभ करने जा रहा है।संचालन किरण तिवारी ने किया
मुख्य रूप से सजावल पाठक मनोज तिवारी राजकिशोर गुप्ता , राज वंश चौबे जगदीश तिवारी सनोज तिवारी नीरज पाठक अर्जुन सिंह ओमप्रकाश तिवारी संजय केशरी संतोष उर्फ बबलू जानकी देवी आदि मौजूद थे।