खाद्य सुरक्षा के नए प्रावधानों से अवगत हुए व्यवसायी

– जिला अभिहीत अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने फूड सेफ्टी के नए नियम-प्रावधानों की जानकारी दी, दुकानों पर फूड सेफ्टी बोर्ड लगाने के दिए निर्देश
– व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा, व्यापारियों का उत्पीड़न बरदाश्त नहीं, लेकिन मिलावटखोरों के साथ खड़ा नहीं होगा संगठन
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में सोमवार को व्यवसायी खाद्य सुरक्षा के नए प्रावधानों से अवगत हुए। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला अभिहीत अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने व्यापारी समाज को फूड सेफ्टी के नियम-प्रावधानों मंे आए बदलावों की बारीकियां समझाईं। खाद्य पदार्थों से जुड़े व्यवसायियों को दुकानों के बाहर फूड सेफ्टी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। मिलावटखोरी को लेकर व्यापारियों को कड़ी ताकीद की। कहा कि मिलावटखोरी से हर हाल में बचें और दूसरों को भी बचाएं। होली के मद्देनजर खासतौर पर सतर्कता बरतने के लिए आगाह किया।
मेन चैक स्थित इंडियन ट्रेनिंग सेंटर पर दोपहर एक बजे शुरू हुई इस बैठक में जिला अभिहीत अधिकारी ने नए नियम-प्रावधानों की जानकारी देने के साथ ही व्यापारियों को हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने फूड सेफ्टी के कुछ नए प्रावधानों पर आपत्ति जताते हुए व्यापार मंडल की तरफ से 12 सूत्रीय ज्ञापन जिला अभिहीत अधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि लगातार बदलते नियम-कायदों से व्यापारियों को मुश्किलें हो रही हैं। किसी तरह का कोई प्रावधान लागू करने से पहले जरूरी है कि व्यवसायी समाज को उसकी जानकारी दी जाए। उसके हर पहलू से उन्हें अवगत कराया जाए ताकि व्यवसायी उसकी खूबियों और खामियों के बारे में जान पाएं। व्यवसायी समाज को भरोसे में लेकर ही कोई कदम उठाया जाना चाहिए। व्यापार मंडल न तो किसी हाल में व्यापारियों का उत्पीड़न बरदाश्त करेगा और न ही मिलावटखोरों के साथ खड़ा होगा। महकमे को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि वह पैकेटबंद सामग्रियों के मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर कंपनियों पर कार्रवाई करे न कि स्थानीय विक्रेता पर शिकंजा कस दिया जाए। जिला महामंत्री राजेश बंसल, वरिष्ठ जिलाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, नगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल, जिला प्रवक्ता प्रकाश केशरी, युवा विंग के जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल, किराना नगर अध्यक्ष श्याम लाल केशरी, युवा नगर अध्यक्ष बबलू केशरी, नगर उपाध्यक्ष अंशु अग्रहरि, आईटी सेल अध्यक्ष अजय केशरी और दीपक सोनी ने भी जिलाध्यक्ष की बातों का समर्थन करते हुए व्यापारी हितों की रक्षा के लिए पूरी ताकत के साथ एकजुट रहने का आह्वान किया।