उत्तर प्रदेशसोनभद्र
सड़क हादसा:ट्रक और बाइक में आमने सामने टक्कर,एक युवक् की मौत व दूसरा घायल

ओबरा/ सोनभद्र -कोन थाना क्षेत्र के कोन बस स्टैंड तिराहे पर बीती रात लगभग 10.00 बजे ट्रक व बाईक की सीधी टक्कर में राकेश की मौके पर मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक घायल हो गया जिसका ईलाज स्थानीय चिकित्सालय में चल रहा था। घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुँचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार राकेश उरांव उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्र विजय उरांव निवासी बागेसोती, थाना -कोन व चचेरा भाई हरिशंकर उम्र लगभग -18 वर्ष पुत्र जोगेंद्र उरांव निवासी बागेसोती, थाना -कोन, जि. सोनभद्र के निवासी हैं वहीं दूसरी ओर घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ट्रक और बाईक को कब्जे में लेकर अग्रिम कारवाई में जुट गई।