*हाइवा के टक्कर से कार दूसरे पटरी में जाकर पलटी..बाल बाल बचे सवार*
अनिल जायसवाल
क्राइम जासूस
डाला सोनभद्र- स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा से लगभग 100 मीटर आगे वाराणसी से झिगूरदह सिंगरौली जा रहे थे कार में चार लोग सवार थे और अचानक पीछे से आ रही हाईवा ने कार को टक्कर मार दिया और कार दूसरे पटरी पर जाकर पलटा गया
इस घटना में घायल रामराज सिंह उम्र लगभग 38 वर्ष,रामपोश उम्र लगभग 36 वर्ष पुत्र चिखुडी , रोशन उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र
रामपोश निवासी झिगूरदह सिंगरौली जो कि एक ही परिवार के लोग थे वं विजय यादव उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र लौकन यादव इस कार सवारों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं
उसी दौरान घटना में घायल बाईक सवार को एम्बुलेंस से चोपन अस्पताल भेज दिया गया बाइक सवार लक्ष्मण सिंह अपने परिवार के साथ दुद्धी से लोहरा राबर्ट्सगंज जा रहा था
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस घटना में शामिल हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया