अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन की बेटी सोशल मीडिया की वो पहले ही स्टार बन चुकी
नई दिल्ली, अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन के अभी बॉलीवुड में आने में काफ़ी वक़्त है, मगर सोशल मीडिया की वो पहले ही स्टार बन चुकी हैं। नीसा के बारे में लोग ज़्यादा कुछ नहीं जानते, मगर अब ख़ुद नीसा ने अपने बारे में कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया है। दरअसल, काजोल ने इस वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें नीसा अपनी आवाज़ में अपने बारे में बात कर रही हैं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गये इस वीडियो को काजोल ने क्वारंटाइन टेप्स नाम दिया है। इस वीडियो में नीसा कहती हैं कि असली नीसा को मैं अभी भी पहचानने की कोशिश कर रही हूं। मुझे लगता है कि जब आप उम्र के इस पड़ाव पर होते हैं तो आप हर रोज़ कुछ नया सीख रहे होते हैं। एक टीनएजर के लिए सेल्फ डिस्कवरी सबसे अहम बात है। सेल्फ इम्प्रूवमेंट की स्थिति में बने रहना। ख़ासकर, ऐसे वातावरण में जहां आप को लगातार अटेंशन मिल रही हो, हालांकि मेरे माता-पिता ने मुझे काफ़ी हद तक इससे बचाकर रखा है, फिर भी मुझे इसका पता नहीं था कि लोगों को कैसे पता चलता है कि वो क्या हैं।