उत्तर प्रदेश
बाउली में डूबे दो सगे भाई,मौत
बाउली में डूबे दो सगे भाई,मौत
बभनी(अजीत पांडेय)थाना क्षेत्र के जौराही गांव में गुरुवार की सुबह ग्यारह बजे दो सगे भाइयों राजू (8), राजलाल (5) की बाउली में डूबने से मौत हो गयी। दोनों खेलते-खेलते घर से करीब पचास मीटर दूर बाउली के पास चले गये और दोनों भाई फिसल कर बाउली में गिर गये। जब दोनों बच्चे डूबने लगे तो गांव के ही एक लड़का देख लिया तो जाकर परिजनों को बताया। परिजन बाउली के पास गये तो दोनों बच्चे पानी में डूब गये थे। ग्रामीण किसी प्रकार दोनों बच्चों को बाउली से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गये। दोनों बच्चों को देखने के बाद चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। अधीक्षक डॉ गिरधारी लाल ने बताया कि दोनों बच्चे काफी समय तक पानी के अंदर रह गये। जिससे उनकी मौत हो गई।