खनन जांच डाला बैरियर पर ट्रकों ने कई घंटों लगाया जाम..पासरो का हुआ जमावड़ा

जाम देखर गार्डों के भरोसे छोड़कर खनन जांच बैरियर के कर्मी हुए गायब..
अनिल जायसवाल (संवाददाता)
डाला सोनभद्र– डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के बाड़ीं स्थित खनन जांच बैरियरके पास शनिवार को एम एम 11 जांच कराने को लेकर वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर ट्रकों का जाम लग गया । कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से जाम छुड़ाया गया। बाड़ीं स्थित खनिज बैरियर पर शनिवार को सुबह लगभग 6 बजे से ट्रकों ने जाम लगा दिया । देखते देखते जाम पांच किलोमीटर तक चला गया। स्थानीयों की शिकायत किया कि जाम में घंटो से मरीज को लेकर एम्बुलेंस फाँसी हुई है जिसपर फौरन डाला चौकी इंचार्ज एसके सोनकर मय फोर्स के साथ पहुंच कर जाम छुड़वाया। जिससे आवागमन संचालित हो सका। मौके से जाम को देख गार्डों के भरोसे खनन जांच बैरियर के कर्मी भाग निकले।जाम लगने का कारण पासरो द्वारा अपनी अपनी ओवर लोड गांडियों को जंदबाजी में खनिज बैरियर पार करने से है।
खनीज़ जांच बैरियर इस समय पासरो का अड्डा बन चुका है जहां रात्रि में लगभग सैकड़ो पासर प्रतिदिन नए नए रूप में जन्म ले रहे है।जहां ओवर लोड को लेकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं वही ओवरलोड गाड़ी वाले खुलयाम धज्जियां उडा रहें हैं
इस सम्बंध में उप जिलाधिकारी ओबरा ने बताया कि रात्रि के समय मैं जांच के लिए निकला था डाला से तेलगुड़वा के बीच बालू लदी गाड़ियां खड़ी कर चालक फरार थे। मैं जिलाधिकारी वं एआरटीओ को कार्रवाई के लिए सूचना देकर साढ़े पांच बजे वापस आ गया। उसके बाद गाडी वाले भागने के चक्कर मे जाम लगाए होंगे।