ट्रक से कुचलकर चालक की मौत

सोनभद्र:स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के बाड़ी स्थित एक क्रेशर प्लांट पर मंगलवार को गिट्टी लोड करने के लिए आए ट्रक चालक वाराणसी जनपद के फूलपुर थाना अंतर्गत असिला गांव निवासी सुनील पटेल (28) पुत्र रामचंद्र पटेल की दूसरे ट्रक से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार की सुबह एक ट्रक गिट्टी लोड करने बिल्ली मारकुण्डी क्षेत्र के बाड़ी स्थित एक क्रेशर प्लांट पर पहुंचा। गिट्टी प्लांट पर न उपलब्ध होने के कारण चालक ने प्लांट परिसर में ही ट्रक को खड़ा कर दिया। दोपहर में खाना खाने के बाद चालक पेड़ की छाया में पहले से खड़े दूसरे ट्रक के नीचे बिस्तर लगाकर सो गया। इसी दरम्यान गिट्टी लोड खड़े ट्रक का चालक पहुंचा और वाहन को स्टार्ट कर वाहन को आगे बढ़ा दिया। जिससे चालक सुनील पटेल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जब ट्रक वहां से हटा तब प्लांट के दूसरे लोगों ने व्यक्ति को कुचला देख शोर मचाया। घटना की सूचना मिलते ही डाला चौकी इंचार्ज एसके सोनकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक को खड़ा कराने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया है।