*जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु जारी नामांकन के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा लिया गया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा —*

(मुस्तकीम खान/सोनभद्र)
आज दिनांक 26.06.2021 को जनपद में कलेक्ट्रेट पर जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु चल रहे नामांकन के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । ड्यूटी में लगे पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । कलेक्ट्रेट परिसर में लगी डीएफएमडी तथा एचएचएमडी द्वारा की जा रही चेकिंग का भी जायजा लिया गया तथा चेकिंग के उपरान्त ही किसी भी व्यक्ति को अन्दर प्रवेश देने के लिए निर्देशित किया गया । नामांकन ड्यूटी को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराएं जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, क्षेत्राधिकारी सदर अरूण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक को0शहर, को0 कटरा व को0देहात सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ।