पुरानी रंजिश मे दो पक्षों मे मारपीट,5महिलाए सहित 9घायल

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नेवारी गांव में रविवार की अल सुबह घरेलू बातों को लेकर दो भाइयों के परिवारों ने आपस में मारपीट कर ली। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से मिलाकर कुल 9 लोग घायल हो गए। एक पक्ष से 7 तथा दूसरे पक्ष से 2 लोग घायल हैं। घटना की सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार हुआ। एक पक्ष से पतली देवी (44) पत्नी सीताराम तथा चंद्रावती (17) पुत्री सीता घायल हुई। और दूसरे पक्ष से दुर्गावती (63) पति संतु, प्रीति (14) पुत्री लक्ष्मण, सविता देवी (32) पत्नी लक्ष्मन, संतु (62) पुत्र बंशी, लक्ष्मण (36) पुत्र संतु, राकेश (27) पुत्र संतु, संदीप (18) पुत्र लक्ष्मण घायल हो गए हैं। मारपीट की घटना का मामला एक बार शनिवार की देर शाम हैंड पंप व पानी को लेकर उठा। और रविवार की सुबह पुनः बर्तन मांजने को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों ने बताया कि कोतवाली पर तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने इस मामले में घायलों का डॉक्टरी परीक्षण तथा उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया। और एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।