जनपद सोनभद्र सत्ता के इशारे पर माफिया कर रहे हैं जिला पंचायत चुनाव का संचालन प्रशासन बना मुख दर्शक विजय यादव l

(मुस्तकीम खान सोनभद्र)
आज दिनांक 30 जून 2021 को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय सोनभद्र पर प्रेस वार्ता किया गया l प्रेस वार्ता में बोलते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि भाजपा ने जिला पंचायत का चुनाव जिताने का ठेका पूर्वांचल के बाहुबली को दिया है और जनपद में माफियाओं को भेजकर निर्वाचित सदस्यों को डराने की कोशिश हो रही है l पुलिस प्रशासन समाजवादी पार्टी के नेताओं व प्रत्याशी पर दबाव बनाने के लिए जबरन निर्वाचित सदस्यों के परिजनों को संबंधित थानाध्यक्षों द्वारा शिकायत पत्र लिखवाया जा रहा है l सत्ता के इशारे पर निर्वाचित सदस्यों के घर जबरन पैसा पहुंचाया जा रहा है और परिजनों पर झूठा शिकायती पत्र देने का दबाव भी बनाया जा रहा है क्योंकि भाजपा व अपना दल संगठन के पास बहुमत नहीं है l यदि प्रशासन निष्पक्ष चुनाव नहीं कराता है तो याद रखें सरकारे बदलती भी हैं l समाजवादी पार्टी सिपाही कभी सत्ता से नहीं डरते l श्री यादव ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ दो दावेदारों की नहीं बल्कि अब आम जनता एवं सोनभद्र की माटी के लाल वह बाहरी की हो गई है l इसमें आम जनता को सच व न्याय की लड़ाई के लिए साथ आना चाहिए l श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल दिनांक 29 जून 2021 को उपरोक्त बातों को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से मिला l प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा रमेश चंद्र दुबे लालू शुक्ला राम निहोर यादव संजय यादव जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी जुबेर आलम अनिल प्रधान ओम प्रकाश त्रिपाठी महफूज आलम खान सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल त्रिपुरारी कामरान खान सुरेश पटेल आदि लोग उपस्थित थे l