अनुप्रिया पटेल को बधाई देने पहुँचे दिल्ली चाँद प्रकाश जैन

(संवाददाता मुस्तकीम खान सोनभद्र)
सोनभद्र। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री बनाए जाने पर बधाई देने पहुंचे दिल्ली सोनभद्र के वरिष्ठ भाजपा नेता/प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा उत्तर प्रदेश चांद प्रकाश जैन दलितों, पिछड़ों, किसानों के मसीहा केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाए जाने पर उनके निजी आवास दिल्ली पहुंच कर गुलदस्ता व पुस्तक भेंट कर चाँद प्रकाश जैन ने बधाई दी।
गौरतलब है कि जनहित संबंधी कई मुद्दे पर श्री जैन द्वारा मुलाक़ात के दौरान पक्ष रखा गया। चांद प्रकाश जैन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा उत्तर प्रदेश के साथ मिर्जापुर के पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, अनिल सिंह, उत्तम मौर्या आदि लोग बधाई देने अपना दल (एस) राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के दिल्ली आवास पहुँचे।